एस.सी.डी. सरकारी कॉलेज की बास्केटबॉल टीम ने जीता स्वर्ण पदक, रचा इतिहास
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 03:03 PM (IST)
लुधियाना : एस.सी.डी. सरकारी कॉलेज, लुधियाना की बास्केटबॉल टीम ने पंजाब विश्वविद्यालय इंटर-कॉलेज बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में लगातार डेढ़ दशक से स्वर्ण पदक जीतकर एक नया इतिहास रच दिया है। यह उपलब्धि कॉलेज की निरंतर उत्कृष्टता, खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और समर्पण का प्रतीक है।
कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) गुरशरणजीत सिंह संधू ने इस ऐतिहासिक जीत पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. कुलवंत सिंह, प्रो. सतनाम सिंह और प्रो. अमनप्रीत कौर को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की निष्ठा और विभाग के निरंतर मार्गदर्शन का परिणाम है।
इस अवसर पर प्रो. कुलवंत सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कॉलेज की बास्केटबॉल टीम की मेंटर प्रो. अमरप्रीत कौर ने हमेशा टीम को सही दिशा और प्रेरणा दी है। उन्होंने बताया कि पंजाब बास्केटबॉल एसोसिएशन कॉलेज के खिलाड़ियों को हमेशा उत्साह और प्रशिक्षण प्रदान करती रही है। उन्होंने विशेष रूप से सरदार तेजा सिंह ढालीवाल और सरदार जयपाल सिंह, वरिष्ठ बास्केटबॉल कोच, का धन्यवाद किया और कहा कि उनकी ट्रेनिंग का ही परिणाम है कि कॉलेज की टीम पिछले 15 वर्षों से विश्वविद्यालय में अपना वर्चस्व बनाए हुए है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

