शताब्दी एक्सप्रेस में छूटा महिला का कीमती सामान, फिर हुआ कुछ ऐसा कि...
punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2024 - 05:32 PM (IST)
लुधियाना (गौतम): अमृतसर से नई दिल्ली की जा रही ट्रेन नंबर 12014 शताब्दी एक्सप्रेस में महिला यात्री का लैपॅटाप व अन्य छूट गया और वह ट्रेन से उतर कर अपने गतंव्य स्थान की तरफ चली गई। इस दौरान ट्रेन में डयूटी दे रहे अमृतसर हैड ऑफिस में तैनात टिकट चैकर अनंत कुमार को डयूटी के दौरान सी-7 कोच की सीट नंबर 45 पर लैपॅटाप व अन्य सामान मिला। इस पर उन्होंने टिकट नंबर से हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन से महिला यात्री का मोबाइल नंबर पता कर उसे सूचित किया।
इस पर महिला यात्री ने बताया कि वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जल्दबाजी में उतर गई और अपना सामान सीट पर ही भूल ग। टिकट चैकर अनंत कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के स्टेशन सुपरीटेंडेंट राकेश शर्मा की मौजूदगी में अन्य स्टॉफ के साथ महिला यात्री को सामान वापस किया। इस पर महिला यात्री ने फिरोजपुर मंडल के इन अधिकारियों को धन्यवाद किया। फिरोजपुर डिवीजन के सीनियर कर्मिशयल मैनेजर परमदीप सिंह सैनी ने शताब्दी एक्सप्रेस के स्टॉफ की इस इमानदारी के लिए सराहना करते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here