विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी की विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों की ताजा लिस्ट
punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 03:17 PM (IST)

खन्ना(शाही): विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) ने आज अपनी विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों की ताजा लिस्ट जारी कर दी। वर्ष 2016 की लिस्ट में जो खन्ना पहले 20 शहरों की सूची में शामिल था, अब ताजा लिस्ट के अनुसार प्रदूषित शहरों की लिस्ट से ही गायब हो गया।
डब्ल्यू.एच.ओ. के अनुसार 2.5 (धूल-मिट्टी के कण) में 116 अंकों के साथ खन्ना 16वें स्थान पर था, अब जारी लिस्ट के अनुसार विश्व के 265 शहरों की लिस्ट जारी की है, जिसमें 2.5 लैवल के ग्रीन सिग्नल (अधिकतम 60 अंक) से बाहर निकलने वाले 134 देश शामिल किए गए हैं। इस लिस्ट में पंजाब के केवल 2 शहर लुधियाना 89.36 अंकों के साथ 23वें स्थान पर व अमृतसर 86.51 अंकों के साथ 29वें स्थान पर हैं।
खन्ना में केन्द्रीय प्रदूषण बोर्ड द्वारा स्थापित की गई प्रदूषण मापक मशीन द्वारा 2 मई के रिकार्ड किए गए आंकड़ों के अनुसार खन्ना में 2.5 लैवल का प्रदूषण न्यूनतम 61, अधिकतम 88 व एवरेज 73 रिकार्ड किया गया एवं लैवल 10 का प्रदूषण न्यूनतम 112, अधिकतम 152 व एवरेज 132 रिकार्ड किया गया है।