पोकलेन से रेत-बजरी निकालते समय ब्यास में डूबा नौजवान

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 08:39 AM (IST)

काहनूवान(सुनील): पुलिस स्टेशन भैणी मीयां खां के अंतर्गत गांव पसवाल समीप से निकलते दरिया ब्यास से गत सायं रेत-बजरी निकालते समय एक नौजवान डूब गया। मृतक के भाई तीर्थ सिंह ने बताया कि गत दिवस उसका भाई गुरदीप सिंह (23) पोकलेन मशीन पर कार्य सीखने हेतु पहले दिन गया था कि बहते दरिया में कार्य करते समय वह मशीन से बाहर निकलते समय संतुलन खो बैठा और दरिया में गिर कर डूब गया। लोगों ने उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
PunjabKesari
तीर्थ सिंह ने बताया कि उन्हें इस दुर्घटना की जानकारी देर रात्रि मिली, जिसकी लिखित रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में दी गई है। गांव निवासियों ने बताया कि इस जगह पर अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध माइनिंग की जा रही है  जिसकी शिकायत कई बार विभाग के अधिकारियों से की गई। माइनिंग विभाग के एक्सियन जयपाल सिंह भिंडर ने कहा कि इस  संबंधी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पुलिस स्टेशन इंचार्ज प्रभजोत सिंह अटवाल ने कहा कि गोताखोरों की सहायता से शव की तलाश की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News