शार्ट सर्किट से 16 एकड़ फसल राख

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 09:44 AM (IST)

मोगा(गोपी): जिला मोगा के गांव चूहड़चक्क के नजदीक पावरकॉम के खंभे से शार्ट सर्किट होने कारण निकली चिंगारी ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। देखते ही देखते चिंगारी से गेहूं को लगी आग ने अपना विशाल रूप धारण कर लिया। गांव निवासियों द्वारा इस संबंधी तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया, लेकिन लंबे समय तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी न पहुंचने कारण गांव निवासियों ने काफी मशक्कत करके खुद ही आग पर काबू पा लिया। वहीं आग के बुझने तक किसान सुखजिंदर सिंह सद्दा सिंह वाला की 10 एकड़, गुरप्रीत सिंह, मंजीत सिंह, बूटा सिंह की 2-2 एकड़ फसल जलकर राख हो गई।

पीड़ित किसान सुखजिंदर सिंह ने कहा कि उनके खेतों में से गुजरती 220 के.वी. लाइन की तारों की स्पार्किंग संबंधी उन्होंने कई बार पावरकॉम के अधिकारियों को सूचित किया है, लेकिन उन्होंने कभी इस तरफ ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अब जब गेहूं पकने पर आ गई थी तब भी उन्होंने पावरकॉम के अधिकारियों को इस मामले पर गंभीरता दिखाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी नहीं पहुंचीं, अगर फायर ब्रिगेड समय पर आ जाती तो नुक्सान कम होना था। गांव निवासी व नौजवान नेता सुखचैन सिंह सद्दा सिंह वाला ने कहा कि पीड़ित किसानों का बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई के लिए सरकार को पूरा मुआवजा देना चाहिए। इस मौके पर पहुंचे हलका पटवारी ने कहा कि इस मामले की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट उपरांत ही सही तथ्य सामने आएगा कि आग कैसे व किस तरह लगी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News