झुग्गियों में लगी भीषण आग से मची हाहाकार, लाखों का सामान जल कर राख
punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2024 - 11:06 AM (IST)

बाघापुराना: मुदकी रोड पर बत्रा रेस्तरां के साथ लगती गली नंबर 1, बाबा फरीद नगर, वार्ड नंबर 13 में एक भयानक हादसा हुआ, जहां थोड़ी देर में झुग्गियों में आग लग गई। बिजली के तारों में सर्किट हो गया। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाया नहीं जा सका और झुग्गी में मौजूद लड़कियां भी अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग गईं।
महिलाओं ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब दो महीने बाद दो बेटियों की शादी है, जिसका सामान भी इकट्ठा किया जा रहा था लेकिन तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है, कुछ भी नहीं बचा है। इसके अलावा फाइनेंसर से ली गई एक लाख की नकदी भी जल गई। जानकारी के मुताबिक आग लगने से 7 से 8 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची, जिसने आग पर काबू पाया। पीड़ित परिवारों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here