Punjab : दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय लड़की की मौत, परिवार में मचा कोहराम
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 08:41 PM (IST)

मोगा : मोगा-चड़िक रोड पर गांव चुपकीती के नजदीक आज दोपहर के समय एक तेज रफ्तार फार्चूनर गाड़ी की चपेट में आने से गांव चड़िक निवासी प्रभजोत कौर (10) की मौत हो गई। घायलावस्था में लड़की को सिविल अस्पताल में लाया, जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक लड़की के सगे-संबंधी मोगा के सिविल अस्पताल में इकट्ठे होने शुरू हो गए, जिन्होंने रोष प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
इस उपरांत मामला तब काफी बिगड़ गया, जब कार चालक तो कार लेकर मौके से भाग गया, तो उसके एक साथी के पीछे भड़की भीड़ पड़ गई, जो सिविल अस्पताल के पिछले तरफ एक दुकान में जा छुपा। सूचना मिलते ही इंस्पैक्टर के.सी. पराशर तथा पी.सी.आर. तथा ट्रैफिक पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची तथा कार चालक के ड्राइवर को इकट्ठ से भारी सुरक्षा समेत निकालकर थाने ले जाया गया।
थाना सिटी साऊथ की पुलिस का कहना है कि इस संबंधी लड़की के पिता छिन्द्र सिंह तथा माता समेत अन्य मौके पर हाजिर लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज करके कानून अनुसार जरूरी कार्रवाई की जाएगी।