मोगा में पेट्रोल बम फेंकने का मामला, पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 01:58 PM (IST)
मोगा : मोगा जिले के बाघापुराना कस्बे के गांव माड़ी मुस्तफा में कुछ दिन पहले एक दुकान पर पेट्रोल बम फेंकने के मामले में मोगा पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बलजिंदर सिंह, वंजप्रीत सिंह और अर्शदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इन तीनों ने 25 अक्टूबर, 2025 को शाम करीब 5 बजे गांव माड़ी मुस्तफा स्थित डिंपल बांसल की दुकान पर पेट्रोल बम फेंके थे।
इस घटना के बाद, मोगा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। मोगा के एसएसपी अजय गांधी ने मामले की जांच के लिए अलग-अलग टीमें गठित कीं। पुलिस ने तकनीकी निगरानी की मदद से जांच के बाद तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान पता चला कि उन्होंने विदेश में रहने वाले और गांव माड़ी मुस्तफा के निवासी शानदीप सिंह उर्फ सन्नी के कहने पर यह पूरी साजिश रची थी।
मोगा पुलिस ने विदेश में रह रहे शानदीप उर्फ सन्नी के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों को अब अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि आगे की जांच को आगे बढ़ाया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

