डेढ़ किलो अफीम सहित 2 काबू

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 03:03 PM (IST)

मोगा(आजाद): मोगा पुलिस ने 2 व्यक्तियों को काबू कर उनसे डेढ़ किलो अफीम बरामद की है। इस संबंधी एंटी नार्कोटिक ड्रग सैल के इंचार्ज लखविंद्र सिंह ने बताया कि जब सहायक थानेदार जसवीर सिंह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए गांव दारापुर के पास जा रहे थे तो मोटरसाइकिल सवार मंजीत सिंह निवासी गांव कोट करोड़ कलां (फिरोजपुर) को रोककर तलाशी लेने पर उससे एक किलोग्राम अफीम बरामद की गई।

इसी तरह सहायक थानेदार सुखविंद्र सिंह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए गांव घलकलां के पास पहुंचे तो शक के आधार पर बलविंद्र सिंह निवासी गांव कोट करोड़ कलां (फिरोजपुर) की तलाशी लेने पर उससे 515 ग्राम अफीम बरामद की गई। दोनों कथित आरोपियों को पूछताछ के बाद आज अदालत में पेश किया गया। जहां से अदालत ने दोनों का एक-एक दिन का पुलिस रिमांड दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Related News