Punjab : मीट शॉप पर फायरिंग मामले में मोगा पुलिस की कार्रवाई, हथियारों सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 05:26 PM (IST)

मोगा (आजाद) – पुलिस ने बीती 9 दिसंबर की रात गांव दौलतपुरा ऊंचा में स्थित योद्धा मीट शॉप पर फायरिंग करने के मामले में दो युवकों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि डी.एस.पी. सिटी गुरप्रीत सिंह सरां के नेतृत्व में थाना सदर के इंचार्ज हरविंदर सिंह मंड और सहायक थानेदार सुखमंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे। जब वे पुल सूआ सड्डा सिंह वाला के पास पहुंचे, तो हरविंदर सिंह निवासी गांव रणडियाला ने बताया कि गांव दौलतपुरा ऊंचा में योद्धा मीट शॉप पर 9 दिसंबर की रात अज्ञात हमलावरों द्वारा फायरिंग की गई थी।

इस संबंध में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाना सदर मोगा में मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तकनीकी तरीकों और सीसीटीवी कैमरों की मदद से कथित हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की।

इस दौरान पुलिस ने विक्रम सिंह निवासी गांव लाहुके कलां, फिरोजपुर और जगरूप सिंह निवासी गांव माछियां, फिरोजपुर को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से वारदात के समय इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल, एक देसी पिस्तौल 30 बोर मैगजीन सहित 6 कारतूस तथा एक देसी पिस्तौल 315 बोर बरामद की गई। इसके अलावा उनके पास से 2 आईफोन भी पुलिस को मिले हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि कथित आरोपियों को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News