छात्र से मिला 3 कारतूसों सहित 315 बोर का देसी पिस्तौल

punjabkesari.in Saturday, Nov 03, 2018 - 12:30 PM (IST)

मोगा (आजाद): जिला पुलिस द्वारा अराजक तत्वों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को उस समय सफलता मिली जब एक छात्र को गिरफ्तार कर उसके पास से1 देसी पिस्तौल तथा 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इस संबंधी थाना सिटी मोगा के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना के निर्देशों पर चलाई मुहिम तहत सहायक थानेदार गुलनीत सिंह, हवलदार जगमोहन सिंह तथा इकबाल सिंह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए कच्चा दोसांझ रोड पर जा रहे थे।

इस दौरान शंका के आधार पर जब पुलिस पार्टी ने गुरप्रीत सिंह गोपी निवासी गांव बिलासपुर को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 315 बोर का एक देसी पिस्तौल तथा 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए जिसे पुलिस पार्टी ने तुरंत अपनी हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ करने पर कथित आरोपी ने कहा कि वह मोगा के एक निजी कॉलेज का छात्र है और उसने उक्त देसी पिस्तौल एक प्रवासी व्यक्ति से खरीदा था। उन्होंने कहा कि कथित आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Related News