पंजाबियों पर गंभीर खतरा टला! हथियार सहित गिरफ्तार गुर्गे, करने वाले थे...

punjabkesari.in Sunday, Jun 15, 2025 - 03:32 PM (IST)

मोहाली/मोगा: स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल पंजाब ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कनाडा में रहने वाले आतंकी अर्श डल्ला द्वारा रची गई टारगेट किलिंग की साजिश को नाकाम कर दिया है। उक्त टीम ने 2 मुख्य गुर्गों कवलजीत सिंह निवासी धर्मकोट और नवदीप सिंह उर्फ हनी निवासी बद्दूवाल को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों और फिरौती के लक्ष्यों को खत्म करने के लिए अर्श डल्ला के निर्देशों पर काम कर रहे थे।

ऑपरेशन सेल ने समय पर और खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए टारगेट किलिंग मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इसके साथ ही सार्वजनिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा टल गया है। आरोपियों से एक .30 बोर की पिस्तौल और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

फिलहाल ऑपरेशन सेल एस.ए.एस. शहर में एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मॉड्यूल के पिछले और भविष्य के लिंक का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। इस बारे में डीजीपी गौरव यादव का कहना है कि पंजाब पुलिस राज्य भर में संगठित अपराध को खत्म करने और शांति, सुरक्षा और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

dgp punjab

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News