रंजिश के कारण हथियारबंद व्यक्तियों ने की मारपीट, 13 के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, May 27, 2024 - 06:07 PM (IST)

मोगा (आजाद): सड़क से गुजरने के मामले को लेकर चलती आ रही रंजिश के कारण हथियारबंद व्यक्तियों द्वारा सुखविन्द्र सिंह निवासी गांव रेड़वां हाल भोएपुर को घेरकर उस पर हमला करके मारपीट किए जाने का पता लगा है, जिसको अस्पताल दाखिल करवाना पड़ा। इस संबंध में धर्मकोट पुलिस द्वारा कथित आरोपियों हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, करनैल सिंह, गुरमीत सिंह, परमजीत कौर, धर्मवीर सिंह, लवप्रीत कौर सारे निवासी गांव अमीवालां तथा 5-7 अज्ञात हथियारबंद व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले की जांच कर रहे पुलिस चौकी के इंचार्ज सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने कहा कि पुलिस को दिए शिकायत पत्र में सुखविन्द्र सिंह ने कहा कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। गत 26 मई को दोपहर समय वह अपने मौसी के लड़के रंजीत सिंह निवासी गांव भोएपुर से उसकी इनोवा गाड़ी पर लुधियाना जा रहे थे, तो जब वह लिंक रोड अमीवालां के पास पहुंचे, तो कथित हमलावर हथियारों के साथ लैस थे। उन्होंने गाड़ी को रोक लिया, जब उसने उनको पूछा, तो उन्होंने उसे जबरदस्ती गाड़ी में से बाहर फैंक लिया तथा मारपीट करने लग पड़े। इस कारण उसे गंभीर चोटें लगी, जिस पर उन्होंने शोर मचाया, तो मौके पर कुछ व्यक्ति आ गए, जिन्होंने उन्हें छुड़वाया। हमलावरों ने धमकी दी कि यदि  वह अस्पताल दाखिल हुआ, तो उसे मार देंगे तथा अपने हथियारों समेत मौके से चले गए।

उसने कहा कि भोएपुर से अमींवालां को मुख्य रास्ता जाता है। कथित हमलावर उन्हें यहां से गुजरने से रोकते थे तथा इसी रंजिश के कारण घेरकर उसकी मारपीट की गई। जांच अधिकारी सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने बताया कि वह सारे मामले की जांच कर रहे हैं। कथित आरोपियों को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है, जिनके जल्दी काबू आ जाने की संभावना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News