गांव मानूके में फायरिंग का मामला, असले सहित 2 काबू
punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 06:14 PM (IST)
मोगा (आजाद): मोगा पुलिस द्वारा गलत तत्वों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को उस समय सफलता मिली, जब गत 13 नवम्बर को गांव मानूके निवासी मेजर सिंह के घर पर उसको मार देने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग करने वाले 2 व्यक्तियों को असले सहित काबू किया।
इस संबंधी जिला पुलिस अधीक्षक अजय गांधी ने बताया कि एस.पी.आई. बालकृष्ण सिंगला तथा डी.एस.पी. आई. लवदीप सिंह की अगुवाई में सी.आई.ए. स्टाफ मोगा के इंचार्ज इंस्पेक्टर दलजीत सिंह तथा थाना निहाल सिंह वाला के प्रभारी हरविन्द्र सिंह ने अंधाधुंध फायरिंग करने वाले 2 व्यक्तियों विनय सहोता उर्फ निवासी बगदादी गेट फिरोजपुर सिटी तथा जतिन्द्र सिंह उर्फ अर्श निवासी गांव महिल को 30 बोर के देसी पिस्तौल तथा कारतूसों समेत काबू किए गए।
एस.पी.आई. बालकृष्ण सिंगला ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस द्वारा मेजर सिंह उर्फ मन्ना की पत्नी रमनदीप कौर के बयानों पर 14 नवम्बर को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ असला एक्ट तथा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि उक्त मामले में दोनों कथित आरोपियों के खिलाफ जसपाल सिंह उर्फ जस्सा निवासी फिरोजपुर सिटी को भी नामजद किया गया है, जिसकी गिरफ्तारी बाकी है, जो इस समय फरीदकोट जेल में बंद है।
सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर दलजीत सिंह ने पूछने पर बताया कि कथित आरोपियों से की पूछताछ दौरान उन्होंने कहा कि मेजर सिंह उर्फ मन्ना के घर पर अंधाधुंध फायरिंग हमने जसपाल सिंह उर्फ जस्सा के कहने पर की थी तथा वारदात के समय प्रयोग किया गया पिस्तौल तथा मोटरसाइकिल भी उसने मुहैया करवाया था, जिसको प्रोडक्शन वारेंट के आधार पर फरीदकोट जेल में से लाकर पूछताछ की जाएगी।
उन्होंने बताया कि काबू किए कथित आरोपियों के अलावा फरीदकोट की जेल में बंद जस्सा को पूछताछ करने पर ही पता लगेगा कि उसने यह असला कहां से लाया था तथा मेजर सिंह उर्फ मन्ना के घर पर गोलियां अंधाधुंध क्यों चलाई। कथित आरोपियों को आज माननीय में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि बारीकी से पूछताछ की जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here