बजरंग दल हिंदुस्तान की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, की नारेबाजी

punjabkesari.in Friday, Dec 14, 2018 - 09:44 AM (IST)

मोगा(गोपी): बजरंग दल हिंदुस्तान द्वारा प्रदेश अध्यक्ष साहिल गुप्ता के नेतृत्व में पुरानी दाना मंडी बाला जी मंदिर में भोलेनाथ समक्ष पंजाब सरकार की धक्केशाही विरुद्ध शुरू की भूख हड़ताल के दूसरे दिन भी नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष साहिल गुप्ता व वीर प्रताप ने कहा कि होशियारपुर में पुलिस पंजाब सरकार के दबाव में पिछले कुछ वर्षों से बजरंग दल हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.के. भाई चिराग, उनकी पत्नी एवं समर्थकों पर लगातार झूठे पर्चे दर्ज कर रही है जिसमें से कोई भी पर्चा अभी तक सच साबित नहीं हो पाया है। बजरंग दल हिंदुस्तान ने पंजाब सरकार का बहिष्कार कर दिया है। इसलिए अब हमने सच्ची सरकार (भोलेनाथ) से इंसाफ मांगने का निर्णय किया है। इसलिए गत 2 दिन पहले हमने पुजारी जी के माध्यम से भगवान भोलेनाथ को ज्ञापन भी सौंपा था।

पिछले 3 दिन से होशियारपुर के गांव चगरां में बाबा भरथरी जी के तप अस्थान पर भोलेनाथ के समक्ष जे.के. भाई की पत्नी नीलम कुमारी आमरण अनशन पर बैठी हुई हैं। जब तक नीलम कुमारी व जे.के. भाई पर दर्ज किए झूठे पर्चे रद्द कर उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक प्रदेश भर में भोलेनाथ समक्ष भक्तों की भूख हड़ताल जारी रहेगे। इस दौरान अमित कुमार, बलविंदर कौर, गगन नौहरिया, हरनेक सिंह, दर्शन सिंह, अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज न्याय संगठन के प्रदेश युवा अध्यक्ष कर्मवीर बोहत आदि उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News