दिल्ली से आई टीम ने किया पराली न जलाने वाले किसानों के खेतों का दौरा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 12:02 PM (IST)

बाघापुराना (चुटानी): लोगों को पराली के धुएं से बचाने तथा किसानों की आर्थिकता को मजबूत करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार के प्रयास के सार्थक नतीजे देखने के लिए केन्द्र सरकार की टीम ने पंजाब का दौरा किया। केन्द्रीय खेतीबाड़ी विभाग के इंजीनियरिंग व किसान भलाई विभाग की संयुक्त टीम ब्लाक बाघापुराना के गांव आलम वाला, रोडे, साहोके आदि में पहुंची। केन्द्र सरकार की इस 2 सदस्यीय टीम जिसमें रणबीर सिंह ज्वाइंट डायरैक्टर व राजेश पटेल सचिव इंजीनियरिंग विंग खेतीबाड़ी विभाग उपस्थित थे, ने ब्लाक स्तर के खेतीबाड़ी विभाग के माहिरों को साथ लेकर गांवों का दौरा किया। किसानों के खेतों में पराली समेत बीजी गई गेहूं व अन्य फसलों को देखकर टीम ने पूर्ण संतुष्टि जाहिर की जबकि किसानों ने सरकार द्वारा 80 प्रतिशत दी गई सबसिडी को मंदहाली में डूबे किसानों के लिए बड़ा आर्थिक लाभ बताया।

आलम वाला के सरपंच रशपाल सिंह, नत्थूवाला के गुरप्रीत सिंह के अलावा गांव साहोके के किसान भलाई क्लब के सदस्य लाली साहोके तथा गुरुपुरा किसान भलाई क्लब रोडे के सदस्यों ने बताया कि अगर सरकार खेती औजारों पर सबसिडी वाली अपनी इस योजना को और उत्साहित करती है तो निस्संदेह पराली जलाने वाला रुझान मुकम्मल रूप में खत्म हो सकता है। टीम ने ब्लाक खेतीबाड़ी माहिर डा. जरनैल सिंह, डा. गुरबिंद्र सिंह, डा. मनदीप सिंह, सतविंद्र सिंह, हरविंद्र सिंह, जसविंद्र सिंह, जसवीर सिंह ने कहा कि वह किसानों को इस स्कीम संबंधी गांव-गांव जाकर प्रेरित करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News