मोगा: सड़क खराब होने के कारण रोज होते हैं हादसे

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 12:59 PM (IST)

मोगा(विपन): मोगा कोटकपूरा बाइपास की सड़कों के किनारे ठीक न बनने से हर रोज 2 गाड़ियां पलट जाती हैं, जिससे आम नागरिक भी परेशान हो रहे हैं। कई बार तो जानी नुक्सान होने से भी बचा है। वहीं यदि कल की बात की जाए तो सुबह 6 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक इस मोड़ पर चार ट्रक पलट चुके हैं, जिनमें कोई जानी नुक्सान तो नहीं हुआ लेकिन चारों गाड़ियों का बेहद नुक्सान हुआ है। यदि सड़कों की बात की जाए तो इस फारलेन को बनते करीब 5 साल से ज्यादा हो गए हैं लेकिन इसे अभी तक पूरी नहीं किया गया। राहगीरों का कहना है कि सर्विस रोड का भी बेहद बुरा हाल है।

लुधियाना से कोटकपूरा जाने के लिए गाड़ी को यहीं से निकलना पड़ता है, लेकिन सड़क खराब होने से हादसे होते रहते हैं। उन्होंने मांग की है कि इसे ठीक किया जाए और साइन बोर्ड भी लगाए जाएं जिससे कोई बड़ा हादसा न हो सके। राहगीरों का कहना है कि जब यहां कोई ट्रक या गाड़ी पलटती है तो काफी देर तक जाम लगा रहता है और आने वाले समय में धुंध भी शुरू होने वाली है। प्रशासन ने समय रहते इस सड़क को ठीक न करवाया तो धुंध में हादसों के बढ़ने का भी डर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News