करंट लगने से किसान की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 03:59 PM (IST)

मोगा(आजाद): मोगा जिले के गांव मंदिर निवासी किसान चरनजीत सिंह (52) की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत होने का पता चला है। इस संबंधी थाना फतेहगढ़ पंजतूर के सहायक थानेदार कुलदीप सिंह द्वारा मृतक की पत्नी गुरमेल कौर के बयानों पर धारा 174 की कार्रवाई की गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार किसान चरनजीत सिंह के पास 2 एकड़ जमीन थी, जो सतलुज दरिया के किनारे पर है। उक्त जमीन बाढ़ की चपेट में आ गई, जिस कारण उसकी फसल तबाह हो गई थी। दरिया का पानी कम होने के कारण आज वह अपने खेत में गया और वहां लगी पानी वाली मोटर को चलाने लगा जैसे ही उसने स्टार्टर को हाथ लगाया, तो करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सहायक थानेदार कुलदीप सिंह ने बताया कि आज शव को सिविल अस्पताल मोगा से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News