इंग्लैंड गए बेटे को अगवा करने की आई कॉल ने उड़ाए होश, हैरान कर देगा मामला
punjabkesari.in Thursday, May 23, 2024 - 05:04 PM (IST)
मोगा : मोगा जिले के गांव कोट सदर खां निवासी बलविन्द्र सिंह को उसके विदेश रहते लड़के को अगवा करने का ड्रामा रचकर उससे अलग-अलग खातों में 13 लाख रुपए डलवाकर ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले की जांच इंस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल द्वारा की जा रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में पीड़ित ने कहा कि उसका बेटा इंग्लैंड गया हुआ है। कुछ शातिर व्यक्तियों द्वारा 2024 में उसको व्हाट्सएप काल कर के कहा गया कि हमने तेरे लड़के को अगवा कर लिया है तथा वह हमारे कब्जे में हैं। इस पर वह डर गया तथा उन्होंने मुझे डराकर धोखे से 13 लाख रुपए अलग-अलग बैंक खातों में डलवा लिए, लेकिन बाद में हमें पता लगने पर हमने पुलिस को शिकायत की।
जांच अधिकारी ने कहा कि मामले के गंभीरता से लेते जिला पुलिस अधीक्षक मोगा द्वारा इसकी जांच साइबर क्राइम यूनिट मोगा को करने का आदेश दिया। जांच उपरांत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी तथा अन्य धाराओं के तहत थाना कोटईसे खां में मामला दर्ज किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here