खबर का असरः सेहत विभाग हुआ सतर्क, फूड ब्रांच की टीम ने छापामारी कर भरे सैंपल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 05:42 PM (IST)

मोगा (संदीप शर्मा): त्योहार का सीजन कुछ सप्ताह पहले ही शुरू हो चुका है और यदि मुख्य त्योहार की बात की जाए तो दशहरे का त्योहार भी निकल चुका है और कुछ ही सप्ताह में दीवाली आने वाली है। त्योहारों को देखते हुए मिठाईयों और खोया की मांग बढ़ रही है और दूध के उत्पादन के मुकाबले बढ़ती मांग को देखते हुए कुछ मिलावटखोर सिंथैटिक दूध, पनीर, खोया और अन्य मिलावटी खाने वाले पदार्थ धड़ल्ले के साथ बेच रहे हैं। 

इस मामले में सेहत विभाग के फूड ब्रांच आधिकारियों की तरफ से नामात्र कार्यवाही की जा रही है और सीधे तौर पर लोगों की कीमती सेहत के साथ जुड़े इस मामले में लापरवाही का रवैया अपनाया जा रहा है। शहर की समाज सेवी संस्थाओं ने भी इस मामले में आधिकारियों के ऐसे रवैये पर चिंता व्यक्त की है, जिसको देखते हुए इस मामले में पत्रकारों की तरफ से सेहत विभाग की फूड ब्रांच की ढीली कारगुजारी संबंधित विशेष तौर पर खबर प्रकाशित कर आधिकारियों को जगाने का प्रयास किया था, जिसका प्रभाव आज शहर में देखने को मिला।

फूड ब्रांच के असिस्टेंट फूड कमिश्नर मनजिंदर सिंह ढिल्लों और जिला फूड सेफ्टी अफसर डा. जतिंदर विर्क के नेतृत्व में आज फूड ब्रांच की टीम ने शहर के अलग-अलग हलवाइयों और खाने वाले पदार्थों की वस्तुएं तैयार करने वाली दुकानों पर छापामारी की। जिस दौरान कई संदिग्ध मिठाईयों के अलावा सैंपलिंग भी की गई। 

आज फिर विभाग के फूड ब्रांच के आधिकारियों ने टीम सहित फिरोजपुर रोड, लुधियाना रोड, प्रताप रोड, पुरानी दाना मंडी सहित अलग-अलग बाजारों में स्थित हलवाई और खाने-पीने वाले पदार्थों की दुकानों पर छापामारी कर संदिग्ध घी के सैंपल भरने सहित फिरोजपुर रोड पर स्थित रमेश स्वीट से खोया के सैंपल भी भरे गए। आधिकारियों ने बताया कि पुरानी दाना मंडी में स्थित राधे राम एंड कंपनी में छापामारी कर संदिग्ध देसी घी के सैंपल भरने की आधिकारियों ने जानकारी दी है। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News