आग लगने से 50 तूड़ी की ट्रालियां राख

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2019 - 07:50 PM (IST)

धर्मकोट (सतीश): आज स्थानीय शहर के जालंधर रोड पर डेरा बाबा गेंदी राम जी के नजदीक स्थित एक किसान के घर में आग लगने से भारी नुक्सान होने का मामला सामने आया है।

इस संबंधी पीड़ित परिवार के शिवरंजन सिंह व संदीप सिंह ने बताया कि उनके घर में बिजली की तार से आग लगने कारण घर में पड़ी 50-60 के करीब तूड़ी की ट्रालियां जलकर राख हो गईं तथा उक्त कमरे की छत भी नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि पशु भी उक्त आग की चपेट में आ गए, जिससे एक पशु की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक पशु बुरी तरह से झुलस गया। मोगा से आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी व स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया।

इस मौके लोक इंसाफ पार्टी जिला मोगा के अध्यक्ष डा. जगजीत सिंह व लक्ष्मण सिंह सिद्धू ने उक्त पीड़ित परिवार की सहायता करने का आश्वासन दिलाया। उपस्थित लोगों ने प्रशासन व सरकार से नुक्सान का मुआवजा देने की मांग की। इस घटना की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग के बलजीत सिंह बेदी घटनास्थल पर पहुंचे तथा हुए नुक्सान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों को भेजी जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News