‘स्वच्छ भारत मिशन’ (ग्रामीण) अधीन मोगा को मिला नैशनल अवार्ड

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2020 - 10:07 AM (IST)

मोगा(गोपी): ‘स्वच्छ भारत मिशन’ (ग्रामीण) अधीन अच्छी कारगुजारी करने के लिए जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जिला मोगा को नैशनल स्तर पर स्वच्छता दर्पण-2020 अवार्ड प्रदान किया गया। यह अवार्ड संदीप हंस, आई.ए.एस. डिप्टी कमिश्नर मोगा व जसविन्द्र सिंह चाहल, जिला सैनीटेशन अफसर-कम-कार्यकरणी इंजीनियर, जल सप्लाई व सैनीटेशन विभाग मोगा को नई दिल्ली में हुए समागम दौरान आमिर खान फाऊंडेशन, पानी फाऊंडेशन, सचिव डी.डब्ल्यू.एस.एस. व अरुण बरोका, अतिरिक्त डी.डब्ल्यू.एस.एस. मंत्रालय जल शक्ति भारत सरकार की ओर से प्रदान किया गया।

जिला मोगा ‘स्वच्छ भारत मिशन’ (ग्रामीण) अधीन अच्छी कारगुजारी दिखाने वाले भारत के 10 जिलों में शामिल था। परमेश्वर आईयर सचिव डी.डब्लयू.एस.एस. मंत्रालय जल शक्ति, भारत सरकार ने मौके पर आए हुए राज्यों के प्रतिनिधियों को उनकी ओर से सैनीटेशन के संबंध में किए गए प्रशंसायोग्य काम व योग अगुवाई के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस मुहिम को इसी तरह ही जारी रखा जाए। डिप्टी कमिश्नर मोगा की ओर से इस मुहिम को बरकरार रखने संबंधी यकीन दिलाया गया और यह भी भरोसा दिलाया कि भारत सरकार व पंजाब सरकार की ओर से चलाए जा रहे प्रोग्रामों को सफलतापूर्वक पूरा करने की कोशिश की जा रही है ताकि आम लोगों को इन स्कीमों का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News