मकान की छत गिरने से मां-बेटी की मौत

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 10:26 AM (IST)

मोगा(आजाद): शनिवार से पंजाब में हो रही बारिश उस समय एक गरीब परिवार के लिए कहर बन गई, जब घर में सोए हुए पारिवारिक सदस्यों पर अचानक मकान की छत गिर गई जिस कारण परिवार के 2 सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। 

जानकारी के अनुसार मोगा जिले के गांव भिंडर कलां का निवासी सर्बजीत सिंह (35) पुत्र मंगल सिंह अपनी पत्नी किरण कौर (30) तथा अपनी एक वर्ष की बच्ची कोमलप्रीत कौर तनू सहित सिरसा जिले के गांव नीलेवाल नजदीक डब्बवाली में नरमा की फसल चुगने के लिए गया था। 

रात्रि के समय वह परिवार सहित कमरे में सो रहा था तो बारिश के चलते अचानक मकान की छत गिर गई तथा पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया। मौके पर जाकर लोगों ने उनको मलबे के नीचे से निकाला, लेकिन तब तक किरण कौर व उसकी पुत्री कोमलप्रीत कौर तनू की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप में घायल हुए सर्बजीत सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम करवाने उपरांत परिजनों को सौंप दिया। इस घटना को लेकर पूरे ङ्क्षभडर कलां गांव में शोक की लहर है।

swetha