Police Action : दड़ा-सट्टा लगाने वाले नकदी सहित 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 11:31 PM (IST)

मोगा (आजाद) : मोगा पुलिस द्वारा दड़े-सट्टे का धंधा करने वालों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत सी.आई.ए. स्टाफ मोगा ने योगेश कुमार उर्फ गुप्ता निवासी जवाहर नगर मोगा तथा राजेन्द्र कुमार उर्फ काला निवासी बहोना चौंक मोगा को काबू किया है।

इस संबंधी जानकारी देते सहायक थानेदार वरिन्द्र कुमार ने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी समेत देर रात बाघापुराना के पास गश्त कर रहे थे, तो उनको गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि कथित आरोपी भोले-भाले लोगों को आवाज देते हैं कि हमारे पास सरकारी लाटरी का लाइसैंस है, इस तरह वह उनको गुमराह करके उनसे दड़ा-सट्टा लगवाते हैं। यदि छापामारी की जाए, तो वह काबू आ सकते हैं, जिस पर पुलिस पार्टी ने बताई हुई जगह पर छापामारी करके दोनों कथित आरोपियों को दबोच लिया तथा उनसे 5400 रुपए नकद बरामद किए, जिनके खिलाफ थाना बाघापुराना में गैंबलिंग तथा धोखाधड़ी के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News