पुलिस ने कार सवार युवकों सहित 3 को किया काबू, बरामद हुई हेरोइन

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2024 - 07:51 PM (IST)

मोगा : नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत मोगा पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 3 युवकों को काबू करके 305 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक विवेकशील सोनी ने बताया कि डीएसपी निहाल सिंह वाला परमजीत संधू के नेतृत्व में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमन कुमार जब सहायक थानेदार जगदेव सिंह तथा थानेदार सुखदर्शन सिंह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए भयाना चौंक बधनीकलां के पास देर सायं जा रहे थे, तो शंका के आधार पर उन्होंने एक स्वीफ्ट गाड़ी सवार सवार 2 युवकों तलाशी ली। इस दौरान कार में सवार प्रितपाल सिंह उर्फ पिंका निवासी पुरानी मंडी गली संगरूर तथा अमृत सिंह उर्फ अमर निवासी गांव बीबड़ी संगरूर के पास 300 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

पुलिस ने दोनों कथित तस्करों को हेरोइन सहित हिरासत में ले लिया। इस मामले की जांच कर रहे थानेदार सुखदर्शन सिंह ने बताया कि दोनों कथित तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना बधनीकलां में मामला दर्ज किया गया है, जिन्हें पूछताछ के बाद आज माननीय अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उक्त दोनों का 2 दिन पुलिस रिमांड दिया। इसी तरह थाना समालसर पुलिस के थानेदार जसविन्द्र सिंह ने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए गांव वांदर के पास जा रहे थे, तो शंका के आधार पर स्वर्ण सिंह उर्फ कालू निवासी गांव वांदर को रोका और तलाशी ली गई। इस दौरान उसके पास से 5 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि कथित आरोपी को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News