बाइक सवार लुटेरे महिला का पर्स छीनकर फरार
punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2019 - 12:35 PM (IST)
मोगा (आजाद):बाइक सवार लुटेरों द्वारा महिला का पर्स छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है, जिसमें 65-70 हजार रुपए बताए जा रहे हैं। तीनों लुटेरे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर डी.एस.पी. सिटी कुलजिन्द्र सिंह, थाना सिटी साऊथ के प्रभारी पलविन्द्र सिंह पुलिस पार्टी सहित घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।
महिला के पति प्रवीण बाली ने बताया कि उनका बेटा आई.सी.यू. में दाखिल है। उसकी पत्नी वर्षा बाली 2 दिन पहले सैंट्रल बैंक आफ इंडिया से पैसे निकलवाकर लाई थी, ताकि उसके बेटे के इलाज हेतु अस्पताल जमा करवाए जा सकें। उसके पास 65-70 हजार रुपए थे। जब वह शाम 6 बजे के करीब रिक्शा पर बैठकर अकालसर गुरुद्वारा के साथ लगती गली में अपने घर पहुंची तो गली में एक युवक घूम रहा था। जैसे ही उसकी पत्नी वर्षा बाली घर का गेट खोलकर अंदर दाखिल होने लगी तो उसी समय गली उक्त युवक उसका पर्स छीनकर ले गया।
इसी दौरान लुटेरे युवक के मोटरसाइकिल सवार 2 साथी आ गए और पर्स छीनने वाला लुटेरा अपने साथियों सहित मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया। इस संबंध में थाना सिटी साऊथ के प्रभारी पलविन्द्र सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि लुटेरों को काबू करने के लिए आसपास के क्षेत्रों की नाकाबंदी की गई है और जल्द ही उनके काबू में आ जाने की संभावना है।