चंदभान ड्रेन के प्रकोप से हिम्मतपुरा के 2 और पुल पानी में बहे

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 08:47 AM (IST)

निहाल सिंह वाला/बिलासपुर(बावा, जगसीर):पिछले 2 दिनों से चंदभान ड्रेन के ओवर फ्लो होने कारण राष्ट्रीय मार्ग नंबर-71 पर गांव हिम्मतपुरा में ड्रेन का अस्थायी पुल कल तेज रफ्तार पानी की भेंट चढ़ गया था। चंदभान ड्रेन का प्रकोप के  कारण गांव हिम्मतपुरा में ड्रेन पर बने 2 और पुल बह गए।

इस समस्या कारण हलका निहाल सिंह वाला के कई गांव गंभीर संकट में फंसे हुए हैं। सड़क को फोरलेन करने के चलते मोगा-बरनाला राष्ट्रीय मार्ग पर गांव हिम्मतपुरा की सीमा पर बने ड्रेन का अस्थायी पुल पानी के बहाव कारण 2 महीने में दूसरी बाहर बह जाने कारण राष्ट्रीय मार्ग की समूची ट्रैफिक पिछले 2 दिनों से ङ्क्षलक रोड द्वारा गांव हिम्मतपुरा में जा रही है। गांव निवासियों द्वारा इन पुलों को ठीक करने के लिए प्रयास किया, लेकिन पानी के तेज बहाव कारण राहत कार्य प्रभावित हुए। अब हिम्मतपुरा में सिर्फ ड्रेन का 1 ही पुल बचा हुआ है, जिस पर कई जिलों की ट्रैफिक जा रही है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News