कारोबार में घाटा पडऩे पर निगली जहरीली दवाई, मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 02, 2018 - 04:23 PM (IST)

मोगा(आजाद): जिले के गांव समाध भाई निवासी बेअंत सिंह (39) ने कारोबार में घाटा पडऩे पर कोई जहरीली दवाई निगल ली। उसे उपचार हेतु मैडीकल कालेज फरीदकोट दाखिल करवाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार बेअंत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह एक बच्ची का पिता था।

वह खेती करने के अलावा भैंसों का व्यापार भी करता था। मृतक की पत्नी वीरपाल कौर ने पुलिस को बताया कि 8 जुलाई को उसका पति खेत में स्प्रे करने के लिए गया था, लेकिन जब घर आया तो वह मानसिक तौर पर काफी दिखाई दे रहा था। इसी परेशानी के चलते उसने कोई जहरीली दवाई निगल ली। उसने कहा कि मेरे पति को भैंसों के कारोबार में काफी घाटा पड़ गया था, जिस कारण वह मानसिक तौर पर परेशान रहता था। उसकी हालत बिगडऩे पर उसे लुधियाना के अस्पताल दाखिल करवाया गया। वहां से उसे 24 जुलाई को मैडीकल कालेज फरीदकोट भेज दिया गया, जहां उसने गत दिवस दम तोड़ दिया।
घटना का पता चलने पर थाना बाघापुराना के सहायक थानेदार सिकंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित वहां पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने उपरांत परिजनों को सौंप दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News