अज्ञात चोरों ने घर को बनाया निशाना, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2024 - 04:25 PM (IST)
मोगा (आजाद) : अज्ञात चोरों द्वारा दशमेश नगर अमृतसर रोड मोगा निवासी दीदार सिंह मत्ता के घर से सोने के जेवरात तथा नकदी लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना सिटी मोगा में मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार अजीत सिंह रंधावा ने बताया कि पुलिस को दिए शिकायत पत्र में दीदार सिंह मत्ता ने कहा कि उसकी पत्नी जुलाई 2021 से बीमार चल रही है। उसे 24 मई 2024 को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में दाखिल करवाया। यहां से उसका इलाज चल रहा है।
उन्होंने कहा कि गत 27 मई को वह अपने घर मोगा वापस आया और 28 मई को वापस उसके पास अस्पताल चला गया। उसके बच्चे विदेश रहते हैं, जिस कारण घर में कोई भी मौजूद नहीं था। जब वह 31 मई को अपने घर वापस आया, तो उसके घर के अंदर बैडरूम में सारा सामान बिखरा पड़ा था और स्टोर का लॉक टूटा हुआ था और उसमें पड़ी अलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था। जब उसने जांच की, तो पता चला कि अज्ञात चोर घर से करीब 5 तोले सोने के जेवरात के अलावा 25 हजार रुपया नकद लेकर फरार हो गए। चोरी हुए सामान की कीमत नकदी सहित 1 लाख 60 हजार रुपए के करीब बताई जा रही है।
थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर वह तथा सहायक थानेदार अजीत सिंह रंधावा पुलिस पार्टी सहित वहां पहुंचे और जांच के अलावा आसपास का निरीक्षण कर लोगों से पूछताछ भी की। उन्होंने कहा कि इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है और फिंगर प्रिंट माहिरों को भी बुलाया जा रहा है, ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके। अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here