पुलिस की कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब सहित दो तस्कर काबू
punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 06:10 PM (IST)
मोगा (आजाद): आज एस.पी.आई. गुरशरणजीत सिंह तथा डी.एस.पी. सिटी रविंदर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक अजय गांधी के निर्देशों पर शराब तस्करों के खिलाफ मोगा पुलिस द्वारा विशेष मुहिम चलाई गई है। उक्त मुहिम को उस समय सफलता मिली जब थाना सिटी साउथ के प्रभारी इंस्पेक्टर इकबाल हुसैन पुलिस पार्टी सहित मेन बाजार मोगा में गश्त कर रहे थे तो उन्हें गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि अमरजीत सिंह निवासी नजदीक गुरुद्वारा अकालसर हाल आबाद प्रीत नगर मोगा तथा सुखपलविंदर सिंह उर्फ सुखा निवासी गांव नाहल खोटे बाहर से सस्ते रेटों पर शराब लाकर महंगे रेटों पर बिक्री करने का धंधा करते हैं। आज भी वह अपनी गाड़ी में शराब लेकर संधुया वाला रोड द्वारा मोगा शहर को आने वाला है। अगर नाकाबंदी की जाए तो भारी मात्रा में शराब सहित काबू आ सकते हैं।
इस पर पुलिस पार्टी ने दोनों शराब तस्करों पर मामला दर्ज किया और नाकाबंदी करके अमरजीत सिंह जो गाड़ी चला रहा था जिसे पुलिस पार्टी ने रोका और तलाशी लेने पर 32 पेटियां शराब मार्का वजीर चंडीगढ़ बरामद की गई और कथित तस्कर से की गई पूछताछ के बाद 138 पेटियां शराब उसके घर प्रीत नगर में छुपाकर रखी हुई बरामद की गई। जिसकी चाबी उसकी पत्नी कुलविंदर कौर के पास हैं। पुलिस ने उक्त मामले में उसे भी नामजद किया और कुलविंदर कौर को भी हिरासत में लिया गया। जबकि उक्त मामले में एक कथित तस्कर सुखपलविंदर सिंह उर्फ सुखा निवासी नाहल खोटे की गिरफ्तारी बाकी है। इस तरह पुलिस ने कुलविन्द्र कौर को काबू किया। जबकि उनका एक साथी भगौड़ा है जिसे काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर इकबाल हुसैन ने कहा कि कथित तस्करों से पूछताछ किए जाने का प्रयास किया जा रहा है वह शराब तस्करी का धंधा कब से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ पहले भी थाना सिटी साउथ में मामले दर्ज हैं। कथित काबू तस्करों को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here