PSPCL कर्मी रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू, विजीलैंस विभाग ने कसा शिकंजा
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 07:55 PM (IST)

मोगा : मोगा में पावरकाम विभाग में पिछले 10 वर्षों से कच्चे मुलाजिम के तौर पर काम करते हुए पावरकाम दफ्तर अजीतवाल में नौकरी ज्वायन करने वाला एक मुलाजिम को रिश्वत के कथित आरोपों के तहत विजीलैंस ब्यूरो नवांशहर की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। डी.एस.पी. अश्वनी कुमार ने बताया कि मोहाली निवासी सुखपाल सिंह ने धार्मिक स्थान पर सोलर प्रोजैक्ट की सेवा की थी तथा उस द्वारा लगभग 40 दिन पहले सोलर मीटर लगवाने के लिए विभाग में फाइल भरते पूरी फीस भी जमा करवाई थी।
परन्तु बार-बार चक्कर लगाने पर भी जब मीटर न लगा, तो उसने इस संबंधी पावरकाम मुलाजिम गुरप्रीत सिंह धल्लेके के साथ 45 हजार रुपए रिश्वत देकर मीटर लगवाने संबंधी बात तय कर ली तथा 10 हजार रुपए पहले दे दिए। उन्होंने बताया कि आज 35 हजार रुपए रिश्वत के पैसों से रंगे हाथों गुरप्रीत सिंह धल्लेके को काबू किया है। उन्होंने बताया कि रिश्वत के लिए गए पैसे भी बरामद किए हैं। उन्होंने पुष्टि की कि मुलाजिम आज ही ठेके पर ज्वायन किया था। उन्होंने कहा कि आज माननीय अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा तथा इस उपरांत और पूछताछ की जाएगी।