मूलभूत सुविधाओं से वंचित वार्ड नंबर-10 के निवासी
punjabkesari.in Wednesday, Oct 24, 2018 - 12:17 PM (IST)

बाघापुराना(अजय): शहर के चन्नूवाला रोड के साथ लगते वार्ड नंबर-10 के निवासी मूलभूत सुविधाओं के भारी अभाव से जूझ रहे हैं। शहर के वार्ड नंबर-10 की गली का फर्श व नाली करीब 2 वर्षों से बारिश से टूट जाने कारण मोहल्ला निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जानकारी देते हुए मोहल्ला निवासी रंजीत सिंह, डा. दीवान चंद, तरसेम सिंह, गुरमेल सिंह, निरंजन सिंह ने बताया कि गली के फर्श व नाली की मुरम्मत करने के लिए कई बार नगर कौंसिल को शिकायत दे चुके हैं, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि नाली टूटी होने कारण नाली का गंदा पानी खाली पड़े प्लाटों में जा रहा है, जिससे मच्छर-मक्खी मंडराते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि करीब 8 वर्ष पहले गली में सीवरेज व पानी वाली पाइपें डाली गई थीं, लेकिन न तो सीवरेज चालू हुआ और न ही वाटर वक्र्स का पानी शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि वाटर वक्र्स का पानी कौंसिल द्वारा न चालू किए जाने कारण कई घरों ने अपने पैसे खर्च करके सबमर्सिबल मोटर लगवाकर अपने घरों में पानी की जरूरत को पूरा किया है। मोहल्ला निवासियों ने सरकार से मांग की कि गली व नाली बनाई जाए तथा वाटर वक्र्स के पानी को चालू किया जाए ताकि पेश आने वाली समस्याओं से निजात मिल सके।