पुलिस की कार्रवाई, 32 बोर देसी पिस्टल तथा कारतूसों सहित युवक काबू
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 06:42 PM (IST)

मोगा (आजाद): मोगा पुलिस द्वारा गलत तत्वों को काबू करने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत थाना सदर पुलिस ने एक कार सवार युवक को काबू करके उससे 32 बोर का देसी पिस्टल तथा कारतूस बरामद किए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अजय गांधी ने बताया कि डी.एस.पी. सिटी रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में जब थाना सदर मोगा के प्रभारी गुरसेवक सिंह तथा सहायक थानेदार जसपाल सिंह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए जी.टी. रोड फिरोजपुर टी.प्वाइंट घल्लकलां नजदीक ईंट भट्टे के पास मौजूद थे। पुलिस पार्टी ने शंका के आधार पर एक बिना नंबरी ब्रीजा कार को रुकने का इशारा किया, तो कार चालक ने पुलिस पार्टी को देखकर पीछे मुड़ऩे का प्रयास किया, लेकिन उसे दबोच लिया गया।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सिमरन सिंह निवासी गांव सोईयां जगराओं बताया। जब पुलिस ने शंका के आधार पर तलाशी ली, तो उसके पास से 32 बोर देसी पिस्टल तथा 9 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने असले सहित तथा कार सहित उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ थाना सदर मोगा में असला एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी गुरसेवक सिंह ने बताया कि कथित आरोपी सिमरन सिंह को आज पूछताछ के बाद पुलिस पार्टी द्वारा माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि उक्त असला वह कहां से लेकर आया था और किस मकसद से लाया गया था। जल्द ही अहम सुराग मिलने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here