राधा स्वामी डेरा ब्यास की संगत के लिए बड़ी खबर, पढ़ें नई Guidelines

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2024 - 09:17 AM (IST)

पंजाब डेस्कः  पंजाब ही नहीं बल्कि देश-विदेश में विख्यात राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने अपने उत्तराधिकारी का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने 45 वर्षीय जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी बनाया है और उन्हें संगत को नाम देने का अधिकार भी दिया। जसदीप सिंह गिल डेरा ब्यास के 7वें मुखी होंगे। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों की तरफ से डेरा ब्यास के सैक्रेटरी देवेंद्र  कुमार सीकरी द्वारा सेवादार-इंचार्जों को भेजे गए लैटर में लिखा है कि संत-सतगुरु एवं राधा स्वामी सत्संग ब्यास के संरक्षक बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने जसदीप  सिंह गिल को राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसायटी का संरक्षक मनोनीत किया है। वे तत्कार प्रभाव से यानी 2 सितंबर 2024 से संरक्षक के रूप में उनका स्थान लेंगे और नामदान देने का भी पूरा अधिकार होगा। 


डेरे की नई Guidelines
वहीं दूसरी तरफ डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों द्वारा जसदीप सिंह ढिल्लों को उत्तराधिकारी घोषित करने के बाद सोशल मीडिया पर कई प्रकार के मैसेज आने शुरू हो गए हैं। जिससे संगत को अफवाहों से दूर रहने के अलावा बताया गया है कि बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों पूरी तरह से स्वास्थ है।

  • इस हफ्ते डेरा ब्यास में होने वाले भंडारे से पहले शुक्रवार और शनिवार को सवाल-जवाब का कार्यक्रम होगा।
  • इसके अलावा किसी भी प्रकार का कोई भी आयोजन नहीं रखा गया है।
  • नए उत्तराधिकारी जसदीप सिंह गिल उनके साथ बैठेंगे।
  • बाबा गुरिंदर सिंह के साथ वे अलग-अलग सत्संग घरों का दौरा भी करेंगे।
  • विदेश में होने वाले सभी सत्संग  जसदीप सिंह गिल द्वारा किए जाएंगे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News