Punjab : देश में Income Tax नियमों को सरल बनाने वाले पूर्व IRS अधिकारी को सरकार में मिली अहम जिम्मेदारी
punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2024 - 08:40 PM (IST)
पंजाब डैस्क : पंजाब सरकार की तरफ से फाइनांस डिपार्टमैंट में चीफ एडवाइजर की नियुक्ति की गई है। बताया जा रहा है कि अरबिंद मोदी, जोकि पूर्व आई.आर.एस. अधिकारी हैं, को पंजाब सरकार ने फाइनांस डिपार्टमैंट में चीफ एडवाइजर के रूप में नियुक्त कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पंजाब सरकार के चीफ सैक्रेटरी के.ए.पी. सिन्हा की तरफ से इस संबंध में एक पत्र जारी किया गया है। अरबिंद मोदी पंजाब में आय तथा व्यय के साथ-साथ अन्य वित्तीय मामलों पर नजर रखेंगे तथा राज्य सरकार को बेहतर वित्तीय पोषण के लिए गाइड करेंगे। उन्हें पंजाब में कैबिनेट रैंक दिया गया है।
गौरतलब है कि अरबिंद मोदी केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से सैंटर बोर्ड आफ डायरैक्ट टैक्सिस के सदस्य बनाए गए थे, देश में आर्थिक जरूरतों की पूर्ति के लिए बनाए गए एक पैनल को भी अरबिंद मोदी की तरफ से लीड किया गया था। इसके अलावा अरबिंद मोदी देश में इन्कम टैक्स कानूनों को सरल बनाने के लिए बनाई गई सात सदस्यीय कमेटी में भी शामिल थे।