Property मालिकों के लिए बड़ी चेतावनी! बड़े Action की तैयारी में सरकार
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 03:22 PM (IST)
चंडीगढ़: शहर के प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स के लिए बड़ी चेतावनी है। पंजाब में प्रॉपर्टी टैक्स की कम वसूली राज्य के लिए राजस्व जुटाने में बड़ी बाधा बन रही है। राज्य में करीब 94,000 व्यावसायिक (कमर्शियल) संपत्तियों से जुड़े प्रॉपर्टी टैक्स के लगभग 1100 करोड़ रुपये बकाया हैं। इसी वजह से अन्य राज्यों की तुलना में पंजाब में प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली काफी पीछे रह गई है।
पंजाब सरकार द्वारा इस समस्या को सुलझाने के लिए कई प्रयास किए गए हैं, लेकिन हालात अब भी पूरी तरह नियंत्रण में नहीं आ पाए हैं। इन प्रयासों में टैक्स डिफॉल्टरों को बार-बार नोटिस जारी करना भी शामिल है।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि वह जनकल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने के लिए राजस्व जुटाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने टैक्स नहीं चुकाने वाली संस्थाओं से अपील की है कि वे जुर्माना और कानूनी कार्रवाई जैसी सख्त कार्रवाई से बचने के लिए जल्द से जल्द अपने बकाया टैक्स का भुगतान करें।

