Breaking : पंजाब में DSP बबनदीप सिंह Suspend, इस कारण DGP ने लिया Action

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 08:51 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब के डीजीपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर होशियारपुर बब्बनदीप सिंह को सेवाओं से निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि पिछले महीने ही बब्बनदीप सिंह का तबादला जालंधर से कर उन्हें डीएसपी होशियारपुर तैनात किया गया था। डी.जी.पी. दफ्तर की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि डी.एस.पी. बबनदीप ने पटियाला लॉ यूनिवर्सिटी में अपने एक कोर्स के दौरान कुछ पुलिस आफिसरों के साथ गलत व्यवहार किया था, इस संबंध में डी.जी.पी. के पास काफी शिकायतें आई थीं। 17 नवंबर से 22 नवंबर तक बब्बनदीप सिंह राजीव गांधी लॉ यूनिवर्सिटी में कोर्स कर रहे थे, जिस दौरान यह विवाद हुआ। गौरतलब है कि इससे पहले वह जालंधर में ए.सी.पी. के पद पर तैनात थे तथा 10 दिन पहले ही उनका तबादला किया गया था। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News