Suspension के बाद Dr Navjot Kaur ने किया टवीट, राजा वडिंग को लेकर कही यह बड़ी बात

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 08:38 PM (IST)

पंजाब डैस्क : 500 करोड़ वाले कमैंट को लेकर पंजाब कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को कांग्रेस से सस्पैंड कर दिया है। इस सस्पैंशन के बाद डा. नवजोत कौर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें उन्होंने राजा वडिंग के एक बयान का जिक्र किया है, उन्होंने लिखा है कि वह एक असंवेदनशील गैर जिम्मेदार नैतिक रूप से बेईमान और भ्रष्ट अध्यक्ष के साथ खड़ा होने से इन्कार करती है। वह अपने सभी भाईयों और बहनों के साथ खड़ी है, जिन्हें उसकी नाकामी और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार से चोट पहुंची है। वह उन्हें प्रधान के रूप में स्वीकार करने से इन्कार करती है। अंत में उन्होंने लिखा कि उन्हें समझ नहीं आ रही कि मुख्यमंत्री उन्हें बचा क्यों रहे हैं। 

कांग्रेस के इस एक्शन के बाद पंजाब में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। राजा वडिंग ने आज कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर नवजोत कौर सिद्धू को प्रारंभिक सदस्यता से निलंबित करने का आदेश जारी किया था। इस निलंबन के पीछे कोई कारण नहीं बताया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News