अगर आप मां वैष्णो देवी के दरबार जाने का बना रहे हैं प्रोग्राम तो पहले जान लें ये खबर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2024 - 09:21 PM (IST)

कटड़ा (अमित शर्मा): माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि माता वैष्णो देवी भवन जाने वाला हिमकोटी मार्ग, जोकि भारी बारिश व भूस्खलन के चलते गत दिवस बंद हो गया था, उसे आज शाम 8 बजे श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया गया है। बता दें कि यह मार्ग सिर्फ अभी तक एकतरफा ही खुला है। इस मार्ग का प्रयोग श्रद्धालु सिर्फ भवन की ओर जाने के लिए कर पाएंगे, जबकि जबकि वापसी पुराने रास्ते से ही होगी।

बता दें कि गत दिवस मार्ग के बंद हो जाने के बाद इस रास्ते पर पैदल यात्रा और बैटरी कार द्वारा यात्रा करना मना कर दिया गया था। दरअसल पिछले कुछ दिनों के दौरान हुई तेज बारिश की वजह से उक्त रास्ते पर भूस्खलन हो गया था, जिस कारण उक्त रास्ते पर बड़े बड़े पत्थर गिर रहे थे। यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए उक्त रास्ता बंद कर दिया गया था, लेकिन आज रास्ते को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया गया है, जोकि मां के दर्शन करने जाने वाले लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। जिक्रयोग्य है देश भर में कई जगहों पर हर साल लाखों की तादाद में यात्री तीर्थ यात्रा करते हैं, लेकिन उनमें से बेहद खास माना जाता है पहाड़ों और बादलों के बीच स्थित माता वैष्णो देवी का दरबार। वैष्णो देवी मंदिर तक की यात्रा को कठिन तीर्थ यात्राओं में से एक माना जाता है। वैष्णो देवी दरबार जम्मू-कश्मीर स्थित त्रिकूट पर्वत पर एक गुफा में है, जहां तक पहुंचने के लिए 13 किलोमीटर की मुश्किल चढ़ाई करनी पड़ती है। ये यात्रा भले ही कठिन है, लेकिन यहां का दृश्य बेहद अलौकिक है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News