बनने जा रहे 3 नए Highway, इन लोगों को होगा भरपूर फायदा

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 06:48 PM (IST)

पंजाब : भारतमाला परियोजना के तहत पंजाब और हरियाणा में तीन हाईवे बनने जा रहे हैं। इससे लोगों को काफी फायदा होगा और सफर आसान हो जाएगा। बता दें कि केंद्र ने तीन नए हाईवे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे राहगीरों के साथ-साथ जमीन के मालिकों को भी फायदा मिलेगा क्योंकि इससे जमीनों के रेट में काफी वृद्धि होगी। नए हाईवे महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे और स्थानीय यातायात में भी सुधार होगा।

इस दौरान अंबाला-दिल्ली हाईवे, पानीपत-डबवाली हाईवे और हिसार-रेवाड़ी हाईवे का निर्माण किया जाएगा। अंबाला-दिल्ली हाईवे के निर्माण से चंडीगढ़ और दिल्ली के बीच यात्रा का समय 2 से 2.5 घंटे तक कम हो जाएगा। पानीपत-डबवाली हाईवे से पंजाब, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के बीच यातायात बेहतर होगा। वहीं केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद NHAI इन प्रोजेक्टों को लेकर एक रिपोर्ट तैयार करेगा। इस रिपोर्ट के मंजूर होने के बाद टेंडर जारी किए जाएंगे और निर्माण कार्य शुरू होगा।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News