Canada के ओंटारियो की सरकार में नीना टांगरी की वापसी, संभाला यह अहम पद
punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 07:58 PM (IST)

पंजाब डैस्क : नीना टांगरी, जो मिसीसॉगा स्ट्रीट्सविल से एमपीपी हैं और ओंटारियो की सरकार में छोटे उद्योगों की सहायक मंत्री रही हैं, को कैबिनेट में फिर से नियुक्त किया गया है। उन्हें 2018 में ओंटारियो विधानसभा में चुना गया था और 2023 से वह छोटे उद्योगों की सहयोगी मंत्री का पद संभाल रही हैं। टांगरी ने हाल ही में 27 फरवरी को ओंटारियो के प्रांतीय चुनाव में बड़े अंतर से फिर से चुनाव जीता और वह राज्य के छोटे व्यापार पोर्टफोलियो की देखरेख करती रहेंगी।
अपनी फिर से नियुक्ति के बाद टांगरी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि "छोटे व्यवसाय हमारे प्रांत और अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। एक पूर्व छोटे व्यवसाय मालिक के रूप में उनके लिए आवाज़ बनना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। आज, मैं छोटे उद्योगों के सहयोगी मंत्री के रूप में वापस लौटने पर बहुत आभारी हूं। मेरे प्रति प्रीमियर फोर्ड के विश्वास और आत्मविश्वास के लिए मैं sincerely धन्यवाद करती हूं।"
प्रीमियर फोर्ड के कैबिनेट की घोषणा यह दर्शाती है कि सरकार व्यापारिक चुनौतियों और आर्थिक अनिश्चितता के बीच ओंटारियो की अर्थव्यवस्था की रक्षा करने के प्रति प्रतिबद्ध है। टांगरी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि छोटे व्यापार ओंटारियो में 4,00,000 से अधिक व्यवसायों में से 98 प्रतिशत का हिस्सा हैं।
पेशेवर रूप से निना एक उद्यमी हैं, जिनके पास बीमा और वित्त में 35 वर्षों से अधिक का अनुभव है। नीना का परिवार मूलरूप से जालंधर के निकट बिलगा का रहने वाला है। नीना तांगड़ी बिलगा के तांगड़ी परिवार की बहू हैं। हालांकि इस परिवार का कोई सदस्य अब बिलगा में नहीं रहता है। पूरा परिवार कनाडा में सेटल हो चुका है। उन्होंने सोशल पॉलिसी पर स्टैंडिंग कमेटी की अध्यक्षता की है और जस्टिस पॉलिसी, गवर्नमेंट एजेंसियों और पब्लिक अकाउंट्स पर स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य भी रही हैं।