India-Pakistan War : S-400 के साथ-साथ L-70 ने निभाई अहम भूमिका

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 05:55 PM (IST)

पंजाब डैस्क : भारत-पाक युद्ध के दौरान पाकिस्तान को जहां मुंह की खानी पड़ी वहीं भारी नुक्सान भी उठाना पड़ा। भारत द्वारा किए गए हमलों में पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों व एयरबेस को ध्वस्त किया गया। एक तरफ जहां भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में तबाही मचा कर रख दी, वहीं पाकिस्तान द्वारा किए गए लगभग सभी हमलों को भारतीय सेना द्वारा नाकाम कर दिया गया। 

इस सबके बीच एक बात सामने आई है कि पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों को नाकाम करने में जहां भारतीय डिफैंस सिस्टम एस.400 चर्चा में है, वहीं एल.आर.70 ने भी इसमें विशेष भूमिका निभाई है। बेशक एस. 400 काफी तेज और अधिक क्षमता वाला डिफैंस सिस्टम बताया जाता है, लेकिन भारत पर हुए ज्यादातर हमलों को नाकाम करने में अहम भूमिका एल.आर.70 की रही है। एल.आर.70, जिसका भारत में ही निर्माण होता है और हवाई हमलों को नाकाम बनाने के लिए उत्तम हथियारों में गिना जाता है। अतः पाकिस्तान के हमलों को नाकाम करके भारत ने दिखाया है कि वह अपने दम पर भी हमलों को फेल करने और उनका जवाब देने में सक्षम हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News