पंजाब एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमितों वाला 17वां राज्य बना

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 11:07 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है और पंजाब एक लाख से अधिक संक्रमितों की संख्या वाला देश का 17वां राज्य बन गया है। पंजाब में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2123 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख को पार कर 1,03,464 हो गयी है। 
PunjabKesari
इसके साथ ही वह महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना, ओडिशा, असम, गुजरात, केरल, राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश के बाद एक लाख से अधिक संक्रमितों वाला 17वां राज्य बन गया। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 86,508 नये मामले दर्ज किये गये और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 57,32,519 हो गयी। वहीं इस दौरान इस जानलेवा विषाणु के कारण 1129 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 91,149 तक पहुंच गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News