घर में हुई ED की Raid के बाद AAP सांसद का Reaction, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात, पढ़ें...
punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2024 - 12:06 PM (IST)
लुधियाना(सेठी): एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ई.डी) ने लैंड फ्रॉड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा पर छापेमारी की है। जिसमें आर आई पी पी एस के प्रदीप अग्रवाल , चंद्र अग्रवाल और हेमंत सूद सहित अन्य जगहों पर कार्रवाई की बात सामने आ रही है। |
I am a law abiding citizen, am not sure about the reason for search operation, will cooperate fully with agencies and make sure all their queries are answered.
— Sanjeev Arora (@MP_SanjeevArora) October 7, 2024
जानकारी के अनुसार 15 लोकेशन पर सर्च अभियान जारी है। जिसमें जालंधर , लुधियाना , गुरुग्राम और दिल्ली शामिल। विभागीय अधिकारियों से प्राप्त जानकारी देते हुए बताया कि पुराने प्रॉपर्टी मामले में कार्रवाई की जा रही है, पता चला है, कि कोरोना काल के दौरान सजीव अरोड़ा के ख़िलाफ़ प्रोएर्टी सम्बंधित शियाकत दर्ज हुई थी, जिसके मद्देनजर जांच जारी है। इस दौरान संजीव अरोड़ा ने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, " मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं, तलाशी अभियान के किस वजह से किया गया है, उन्होंने अभी तक कोई जानकारी नहीं है, एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि उनके सभी प्रश्नों का उत्तर दिया जाए।"