Big News: नहीं पकड़ा गया बरगाड़ी बेअदबी कांड का Mastermind, गिरफ्तार किया शख्स निकला कोई और ...

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 11:29 AM (IST)

पंजाब डेस्कः बरगाड़ी बेअदबी मामले के मुख्य साजिशकर्ता होने के आरोप में बेंगलूरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया व्यक्ति संदीप बरेटा नहीं बल्कि कोई और है।

इसका खुलासा एस. एस.पी. ने किया है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, उस शख्स का नाम और उसका के पिता का नाम संदीप बरेटा से मिलते हैं जिस कारण यह गलतफहमी हुई है। एस.एस.पी. ने कहा कि हमारी टीम बिना किसी को गिरफ्तार किए वापिस लौट रही है।

दरअसल, डेरा सिरसा के राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य संदीप बरेटा को बेंगलूरू एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा अपनी हिरासत में लिए जाने की खबर के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन ने संदीप बरेटा को फरीदकोट लाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी थी । यहां तक कि पुलिस की एक टीम बैंगलूरू  के लिए रवाना भी हो गई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News