पंजाब सरकार ने लोगों को दी Good News, श्री अमृतसर साहिब से...
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 10:50 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने तरनतारन में ए-25 रेलवे लाइन पर बन रहे चारमार्गी रेलवे ओवर ब्रिज और श्री अमृतसर साहिब के सुल्तानविंड गांव के तारों वाले पुल से तरनतारन साहिब को जाने वाले रास्ते पर बन रहे पुलों के कार्य का निरीक्षण किया।
इन दोनों पुलों का निर्माण होने से श्री अमृतसर साहिब और तरनतारन के बीच आवाजाही सुचारू हो जाएगी और लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा। मंत्री ई.टी.ओ. ने इन दोनों पुलों के निर्माण कार्य में लगी कंपनी को आदेश दिया कि इन पुलों का कार्य दिसंबर 2025 तक पूरा करें। उन्होंने पहले तरनतारन में ए-25 रेलवे लाइन कक्का कंडियाला रेलवे लाइन के चल रहे निर्माण का जायजा लिया।