अमृतसर के डॉक्टरों के लिए बड़े आदेश जारी, सरकारी अस्पतालों में...
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 01:09 PM (IST)
अमृतसर (दलजीत): देहाती क्षेत्रों में स्थित मरीजों को अब विभिन्न बीमारियों के आप्रेशन के लिए गुरु नानक देव अस्पताल या जिला स्तरीय सिविल अस्पतालों में नहीं आना पड़ेगा। नव-नियुक्त सिविल सर्जन डा. सतिंदर सिंह बजाज ने ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालों में आप्रेशन करने के लिए नए आदेश जारी किए हैं। डा. बजाज ने स्पष्ट किया है कि जिन अस्पतालों में आर्थों और सर्जरी के विशेषज्ञ डॉक्टर हैं, वहां ऑप्रेशन जरूर किए जाएंगे।
उन्होंने पंजाब केसरी से कहा कि इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के तहत मरीजों के इलाज की पर्याप्त सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। इसके साथ ही सरकारी स्तर पर हर मरीज का आबा आई.डी. बनाने के भी अधिकारियों को आदेश दिए गए है। उन्होंने सरकारी अस्पताल मानांवाला का भी औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि लोगों को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता से काम कर रहा है। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त दवाइयां और मुफ्त आप्रेशन की सुविधा भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने मानांवाला केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने ओ.पी.डी., गायनी वार्ड, एक्स-रे, लेबर रूम, लैब, एम.सी.एच. विभाग, दवा स्टॉक और आप्रेशन थियेटर में स्टाफ की उपस्थिति की जांच की और मरीजों से मुफ़्त दवा, लैब टैस्ट आदि सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने सभी स्टाफ और डॉक्टरों को निर्देश दिए कि सभी दवाइयां अस्पताल से ही उपलब्ध करवाई जाएं, आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना के मामलों का नामांकन समय पर किया जाए, साफ़-सफ़ाई का पूरा ध्यान रखा जाए, समय का ध्यान रखा जाए और सेवा भावना से काम किया जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ मैडीकल अधिकारी डा. मनजीत सिंह राठौल, एम.ई.आई.ओ. अमरदीप सिंह आदि उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

