एक्साइज विभाग का Action, दिल्ली से अमृतसर आ रहे ट्रक को जब्त कर की ये कार्रवाई

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 06:05 PM (IST)

अमृतसर (इन्द्रजीत): एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने दो नंबर का माल लाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली से अमृतसर आ रहे एक ट्रक को घेर लिया। यह कार्रवाई मोबाइल विंग टीम द्वारा की गई है। जानकारी के मुताबिक विभाग को सूचना मिली कि दिल्ली से आ रहे ट्रक में मिक्स-गुड्स यानी हर प्रकार के अलग-अलग वैरायटी का माल लगा हुआ है। सूचना यह थी कि यहां पर पड़े माल के उपयुक्त बिल नहीं है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल विंग अमृतसर रेंज के सहायक कमिश्नर डा. महेश गुप्ता के निर्देश पर स्टेट टैक्स ऑफिसर मोबाइल विंग पंडित रमन कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम को रवाना किया गया।

मुखबिर की सूचना थी कि इस समय माल अमृतसर के ट्रांसपोर्ट नगर पर पहुंच रहा है। मोबाइल टीम द्वारा विशेष मुखबर द्वारा कथित स्थान पर ट्रक को काबू कर लिया गया। चैकिंग के दौरान पता चला कि लगे हुए माल पर भारी टैक्स चोरी बनती है। इस पर मोबाइल विंग की वैल्यूएशन टीम द्वारा माल का मूल्यांकन किया गया और विभाग द्वारा जुर्माने की दरों के मुताबिक इस पर 5 लाख 05 हजार रुपए जुर्माना किया गया। इसी प्रकार पंडित रमन शर्मा के नेतृत्व में एक अन्य कार्रवाई के बीच मोबाइल टीम ने जालंधर क्षेत्र में एक फैक्ट्री से दूसरी फैक्ट्री में जाता हुआ कॉपर पकड़ लिया। वैल्यूएशन के उपरांत मोबाइल टीम ने उस पर 2 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया।

मोबाइल विंग के निशाने पर मेटल स्क्रैप के माफिया!

विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि दिवाली के उपरांत भारी मात्रा में मैटल स्क्रैप इकट्ठा हो जाता है। विशेष कर इसमें पीतल और तांबे के स्क्रैप ट्रेड में हरकत आ जाती है, क्योंकि दिवाली के दिनों में अधिकतर लोग अपने इलेक्ट्रिक उपकरण नए खरीद लेते हैं। उधर गिफ्ट आइटम खरीदने वाले भी पुराने उपकरणों को बेच देते हैं। अनुमान लगाया जाता है कि आने वाले दिनों में मेटल स्क्रैप के टैक्स माफिया पर मोबाइल विंग कार्रवाई हो सकती है।

सर्दी का लाभ उठाकर टैक्स चोर निकल आते हैं सड़कों पर!

बताना जरूरी है कि सर्दियों के मौसम का लाभ उठाकर बड़ी संख्या में टैक्स चोर बाहर निकल आते हैं और रात के अंधेरे का लाभ उठाकर टेक्स चोरी को अंजाम देते हैं। वहीं दूसरी तरफ मोबाइल विंग टीम ने भी पूरी तैयारी कर रखी है। बताना जरूरी है कि अमृतसर मोबाइल विंग टीम ने टैक्स चोरी पर कई ट्रकों पर भारी जुर्माना लगाकर टैक्स चोरों में खलबली मचा दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News