कश्मीर की हसीन वादियों के लिए शुरू हुई रेल सेवाएं, ट्रेन से लें खूबसूरत नजारों का लुत्फ

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 04:25 PM (IST)

फिरोजपुर(आनंद): कश्मीर की खूबसूरत वादियों में एक बार फिर से ट्रेनें दौड़ती हुई नजर आएंगी, क्योंकि घाटी में ट्रेन चलाने को लेकर सुरक्षा से लेकर अन्य चीजों का जायजा लेने के उपरांत वहां पर ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। घाटी में ट्रेन चलाने के लिए फिरोजपुर मंडल के डी.आर.एम. राजेश अग्रवाल ने कश्मीर के बड़गाम तथा बारामूला के बीच पड़ने वाले रेल ट्रैक का अधिकारियों और सुरक्षा अधिकारियों की टीम सहित जायजा लिया। डी.आर.एम. की ओर से कश्मीर में सुरक्षित ट्रेन संचालन के लिए जी.आर.पी. सहित जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों की ओर से की गई उचित कार्रवाई तथा सुरक्षा को लेकर दिए गए आश्वासन के उपरांत ही ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। यह रेल सेवाएं आज मंगलवार का शुरू कर दी गई है।

PunjabKesari

रेलवे की ओर से सोमवार को श्रीनगर और बारामूला के बीच डी.एम.यू. ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया है। डी.आर.एम. का कहना है कि कश्मीर का क्षेत्र फिरोजपुर मंडल के अधीन पड़ता है, जिसको देखते हुए ही यहां फिर से ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि 12 नवम्बर से रेलवे की ओर से श्रीनगर और बारामूला के बीच चार पैसेंजर ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनमें से पहली ट्रेन श्रीनगर से सुबह 10.05 बजे, दूसरी 11.10 बजे शुरू की गई है। गौरतलब है कि अनुच्छेद-370 हटाने के बाद कश्मीर में रेल नैटवर्क बंद कर दिया गया था और इसको लेकर रविवार को ‘पंजाब केसरी’ की ओर से कश्मीर में बंद पड़े रेल नैटवर्क के बारे में समाचार प्रकाशित किया गया था, जबकि इसके महज दो दिन बाद घाटी में ट्रेन चलाने का रेलवे की ओर से फैसला किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News