नशा तस्करी व लूटपाट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार, बरामद हुआ  ये सामान

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2024 - 04:46 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): जिला पुलिस ने नशा तस्करी व लूटपाट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी के हेरोइन, वाहन, गहने, लैपटाप, एल.ई.डी., मोबाइल समेत जिम का सामान बरामद किया है। एस.एस.पी. डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि गिरोह का पर्दाफाश होने से थाना सदर बंगा, सदर नवांशहर तथा राहों एरिया से संबंधित 7 वारदातों को ट्रेस किया गया है। इसे गणतंत्रत दिवस से पूर्व पुलिस की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान तरनजीत सिंह उर्फ तरुन उर्फ तनू पुत्र गुरमीत सिंह उर्फ बिल्ला, कुलदीप सिंह उर्फ दीपा पुत्र गुरजिन्दर सिंह उर्फ गिंदी, गुरविन्दर कुमार उर्फ गिंदर पुत्र क्रिशन कुमार तथा मनुप्रीत सिंह उर्फ मनी पुत्र, गुरमीत सिंह उर्फ बिल्ला (चारों निवासी मूसापुर थाना सदर बंगा), मनदीप सिंह पुत्र गुलजार सिंह निवासी मोरावाली थाना गढ़शंकर जिला होशियारपुर, गुरदीप सिंह उर्फ सन्नी पुत्र भुपिन्दर सिंह निवासी लुधियाना, हिमांशु हीर उर्फ हनी पुत्र निर्मल सिंह उर्फ निम्मा निवासी लुधियाना, सोनू चौरसिया पुत्र राम दास, रमनदीप मिन्हास उर्फ रम्मी पुत्र कुलदीप सिंह, रवि कुमार पुत्र ओम पाल तीनों निवासी लुधियाना तथा दलवीर सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी गांव भूसे थाना सराए अमानत खां जिला तरनतारन के तौर पर हुई है।

PunjabKesari

एस.एस.पी. ने बताया कि इन आरोपियों की बैकग्राऊंड आपराधिक है तथा इनके खिलाफ पहले भी लूटपाट तथा एन.डी.पी.एस. के मामले दर्ज हैं। ये लुधियाना जेल में बंद थे, जहां इनकी आपस में जान पहचान हुई। सरगना तरुनजीत सिंह उर्फ तरुन ने अपना गिरोह बना कर वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया।

डा. चौधरी ने बताया कि गिरोह चोरी किए वाहनों को अपने अन्य साथियों को बेचता था, जो उनका उपयोग नशों की स्मगलिंग के लिए करते थे। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने 300 ग्राम हेरोइन सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जो चोरी की गाड़ी में उसकी डिलीवर करने के लिए जा रहे थे। गिरोह के सदस्यों से 6 बाइक, 2 स्कॉर्पियो, 1 आई-20 कार, 1 एस. एक्स 4 कार, 1 हांडा सिटी कार, जिम का सामान, सिलेंडर 1, लैपटाप 1, एल.ई.डी. 2, 1 जोड़ी सोने के टाॅप्स व 1 रिंग तथा 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए। इस अवसर पर एस.पी. डा. मुकेश शर्मा, डी.एस.पी. प्रेम कुमार व अमरनाथ, सी.आई.ए. इंचार्ज इंस्पेक्टर अवतार सिंह व एस.एच.ओ. मुकंदपुर राजीव कुमार, अन्य पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News